आज का राशिफल 5 सितंबर

कैसा रहेगा आपका दिन का राशिफल
05-Sep-20

मेष ( च, चू, चे, ला, ली, लू, ले, लो, अ ):-
भौतिक आकांक्षाएं अपनी सार्थकता हेतु मन को उद्वेलित करेंगी. निकट संबंधों में भावनात्मक अपेक्षाएं कष्टकारी होंगी. तामसी व गैर सांस्कारिक कार्यो की ओर आकषिर्त मन पर अंकुश लगायें.

शुभ रंग : स्लेटी शुभ अंक : 8

आपके लिए उपाय- हलवा खाएं।

वृष ( ई, उ, ए, ऐ, ओ, व, वा, वो, वे, वौ, वं ):-
प्रयासरत क्षेत्रों में अवरोध तथा दाम्पत्य जीवन में कष्ट संभव. ईश्वरीय आस्था हर परिस्थिति पर विजय प्राप्त करेंगे. स्वास्थ्य में छोटी-मोटी परेशानियां संभव. धैर्यपूर्वक महत्वपूर्ण योजनाओं को क्रियान्वित करें.

शुभ रंग : सफ़ेद शुभ अंक : 3

आपके लिए उपाय- किसी मंदिर में कपूर दान दें।

मिथुन ( क, का,की, कू, के, को, कौ, छ, ह, हा, छा ):-
कुछ महत्वपूर्ण क्षेत्रों में लोकप्रियता से आपकी क्षमता में वृद्धि होगी. नये कार्यो के क्रियान्वयन हेतु प्रयत्न तीव्र होगा. आर्थिक क्षेत्र में परिश्रम का लाभ मिलेगा. जीवन साथी के स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें.

शुभ रंग : हरा शुभ अंक : 2

आपके लिए उपाय- किन्नरों को पैसे या हरी चूडिय़ां दें।

कर्क ( हि, हू, हे, हो, डा, डी, डू, ड, डे, डो ):-
शासन-सत्ता का लाभ मिलेगा. दूसरों की आलोचना करना व्यक्तित्व पर कुप्रभावी होगा. किसी कार्य के परिणाम के प्रति जिज्ञासा प्रबल होगी. वाक्यपटुता व व्यवहारकुशलता से संबंध मधुर होंगे.

शुभ रंग : बैंगनी शुभ अंक : 7

आपके लिए उपाय- धूम्रपान ना करें।

सिंह ( म, मा, मी, मू, मे, मो, मौ, मं, ट, टा, टी, टू ):-
सामाजिक गतिविधियों में आपकी क्रियाशीलता बढ़ेगी. नये लक्ष्य व नये कार्यों में व्यस्तता बढ़ेगी. आर्थिक क्षेत्र में परिश्रम का पूरा लाभ प्राप्त होगा. राजनीतिक क्षेत्र में ग्रह अनुकूल होंगे.

शुभ रंग : मैरुन शुभ अंक : 1

आपके लिए उपाय- अंकुरित गेहूं खाएं।

कन्या ( पा, प, पु, पं, प, पे, पो, पौ, टो ):-
कुछ नये उत्साह व कार्यक्षमता की अनुभूति करेंगे. सभी इच्छाओं को साकार करने से पूर्व गहन सोच-विचार करें. आकस्मिक यात्रा की योजना बनेगी. जीवनसाथी के स्वास्थ्य के प्रति सतर्कता बरतें.

शुभ रंग : चमकीला शुभ अंक : 3

आपके लिए उपाय- गुनगुने पानी से गरारे करें।

तुला ( र, रा, री, रु, रे, रो, रं, ता, त, तू, ते, तो, ती ):-
परिजनों के असंतोष को मधुर वाणी से दूर करें. सगे-संबंधियों के बीच विषम व नाजुक स्थिति मे विवेक से काम लें. कुछ नयी आकांक्षाएं मन को उद्वेलित करेंगी. समय को व्यर्थ न में जाया न करें.

शुभ रंग : सफ़ेद शुभ अंक : 6

आपके लिए उपाय- कोई सुगंधित वस्तु दिनभर अपने पास रखें।

वृश्चिक ( न, ना, नी, नु, ने, नो, नै, नं, या, यी, यू, य ):-
नियोजित परिश्रम द्वारा प्रयासरत कार्यों में सफलता के आसार बनेंगे. रोजगार क्षेत्र में प्रयास सार्थक होंगे. पुराने संबंधों से लाभ संभव. प्रणय संबंधों में केंद्रित मन परिजनों से असंतुष्ट होगा.

शुभ रंग : काला शुभ अंक : 2

आपके लिए उपाय- भाई या दोस्तों की चीजों का उपयोग न करें।

धनु ( ये, यो, ध, धा, धी, धू, धे, फ, भा, भी, भू, भे ):-
कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने में मन दुविधाग्रस्त होग. योजनाओं के फलीभूत होने से मन प्रसन्न होगा. विभागीय परिवर्तनों से कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. रोजगार में अति व्यस्तता रहेगी.

शुभ रंग : लाल शुभ अंक : 7

आपके लिए उपाय- किसी ब्राह्मण या बुजुर्ग़ को कुछ मीठा खिलाएं।

मकर ( भो, ज, जा, जी, जे, जो, जै, जं, ख, खी, खू, खो, ग, गा,गी ):-
रोजगार में समस्याओं से हतोत्साहित न हों. अपनी क्षमताओं व गुणवत्ता पर भरोसा रखें क्योंकि आगे बहुत सारी सफलताएं मिलेगी. किसी पुराने संबंधी से अचानक भेंट संभव. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें.

शुभ रंग : नीला शुभ अंक : 6

आपके लिए उपाय- इलेक्ट्रॉनिक सामान न खरीदें।

कुम्भ ( गु, गे, गो, स, सा, सी, सु, से, सं, सो, सौ, द, दा ):-
बीती बातों को सोचना छोड़े आने वाले कल के बारे में सोचने का प्रयत्न करें. किसी अचल सम्पत्ति को लेने की योजना बन सकती है. मन नये धनागम की युक्तियों पर केंद्रित होगा. घर में खुशहाली रहेगी.

शुभ रंग : सफ़ेद शुभ अंक : 3

आपके लिए उपाय- भैरव मंदिर में चमेली का तेल दान दें।

मीन ( दि, दू, झं, थ, था, दे, दो, चा, ची ):-
सुन्दर भावनात्मक अभिव्यक्ति निकट सम्बन्धों में आपकी अच्छी छवि बनेगी. नैतिक जिम्मेदारियों में आपकी सजगता काबिले तारीफ होगी. विद्यार्थियों को ग्रहों की अनुकूलता का लाभ मिलेगा.

शुभ रंग : सफ़ेद शुभ अंक : 6

आपके लिए उपाय- अपना रुमाल किसी ओर को न दें।


Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *