कैसा रहेगा आपका दिन का राशिफल 30-Nov-20

मेष ( च, चू, चे, ला, ली, लू, ले, लो, अ ):-
कोई छोटी बात भी परिवार में तनाव का कारण बन सकती है. महत्वपूर्ण प्रयत्न की सार्थकता नए उत्साह का संचार करेगा. सुन्दर भावनात्मक अभिव्यक्ति सम्बन्धों में मधुरता बढ़ाएगी. ==> शुभ रंग : बैंगनी शुभ अंक : 4
# आपके लिए उपाय => माता या मां के समान किसी महिला को प्रणाम करें।
वृष ( ई, उ, ए, ऐ, ओ, व, वा, वो, वे, वौ, वं ):-
किसी श्रेष्ठजन के प्यार से मन प्रसन्न होगा. जीविका क्षेत्र में अवरोधों से मन निराशा होगा. शासन-सत्ता के लोगों से निकटता बढ़ेगी. शिक्षा-प्रतियोगिता की दिशा में समुचित परिणाम का लाभ प्राप्त होगा. ==> शुभ रंग : बैंगनी शुभ अंक : 4
# आपके लिए उपाय => माता या मां के समान किसी महिला को प्रणाम करें।#
मिथुन ( क, का,की, कू, के, को, कौ, छ, ह, हा, छा ):-
ईश्वरीय आस्था से भौतिक कष्ट दूर होंगे. अच्छी योजनाओं के साथ आपकी सक्रियता प्रगति का मार्ग खोलेगी. अच्छी योजनाओं द्वारा सफलता अर्जित करेंगे और प्रतिभा का जौहर बिखेरेंगे. ==> शुभ रंग : स्लेटी शुभ अंक : 8
#आपके लिए उपाय => खीरा खाएं।
कर्क ( हि, हू, हे, हो, डा, डी, डू, ड, डे, डो ):-
निराशावादी विचार योजनाओं की सार्थकता में बाधक है. एक साथ कई चिंताओं से मन ग्रसित होगा. अभिभावकों एवं श्रेष्ठजनों के सहयोग से समस्याएं हल होंगी. जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा. ==> शुभ रंग : मैरुन शुभ अंक : 1
#आपके लिए उपाय => नमक का दान दें।
सिंह ( म, मा, मी, मू, मे, मो, मौ, मं, ट, टा, टी, टू ):-
कोई नयी इच्छा मन पर प्रभावी होगी. सामान्य दिनचर्या के साथ बीत रहे जीवन में उत्साह का अभाव रहेगा. कार्यक्षेत्र में व्यस्तता बढ़ेगी. अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. परिवार में खुशहाल स्थिति होगी. ==> शुभ रंग : नीला शुभ अंक : 6
#आपके लिए उपाय => आंकड़े का फूल साथ रखें।
कन्या ( पा, प, पु, पं, प, पे, पो, पौ, टो ):-
बुद्धिमत्ता द्वारा प्रत्येक दिशा में स्वयं को पारंगत सबित करेंगे. भौतिकता की लोलुपतावश में आकर अपनी आर्थिक क्षति कर सकते हैं. जीवनसाथी से कुछ मुद्दों पर वैचारिक मतभेद की आशंका है. ==> शुभ रंग : गुलाबी शुभ अंक : 9
#आपके लिए उपाय => हथेलियों और कलाई पर एलोविरा लगा कर हाथ धो लें।
तुला ( र, रा, री, रु, रे, रो, रं, ता, त, तू, ते, तो, ती ):-
जीविका क्षेत्र में लाभ के अच्छे अवसर मिलेंगे. परिवार में किसी सदस्य की अस्वस्थता से मन परेशान होगा. गलतियों को स्वीकारते हुए सगे-संबंधियों के बीच क्षमायाचक बनने का प्रयास करें. ==> शुभ रंग : पीला शुभ अंक : 1
#आपके लिए उपाय => किसी भी मंदिर में रुई, घी और मिश्री दान दें।
वृश्चिक ( न, ना, नी, नु, ने, नो, नै, नं, या, यी, यू, य ):-
किसी नये रिश्ते में प्रगाढ़ता बढ़ेगी. नियोजित प्रयास द्वारा कोई बड़ी सफलता अर्जित करेंगे. नये संबंधों के सहयोग से आर्थिक कठिनाइयां दूर होंगी. अच्छी बौद्धिक क्षमता द्वारा सफलता अर्जित करेंगे. ==> शुभ रंग : बैंगनी शुभ अंक : 4
#आपके लिए उपाय => टमाटर सूप पीएं या किसी को पिलाएं।
धनु ( ये, यो, ध, धा, धी, धू, धे, फ, भा, भी, भू, भे ):-
कुछ नये शक्तिवान लोगों से निकटता बढ़ेगी. पारिवारिक दायित्वों की पूर्ति हेतु प्रयत्नशील होंगे. जीविका में प्रगति के आसार हैं. अनावश्यक व्यय पर नियंत्रण रखें. जीवनसाथी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. ==> शुभ रंग : पीला शुभ अंक : 7
#आपके लिए उपाय => किसी मंदिर का प्रसाद खाएं।
मकर ( भो, ज, जा, जी, जे, जो, जै, जं, ख, खी, खू, खो, ग, गा,गी ):-
किसी की अस्वस्थता से परिवार में कष्टप्रद वातावरण रहेगा. महत्वपूर्ण कार्यवश घर से दूर जाना पड़ सकता है. महत्वपूर्ण कार्यों के प्रति आलस्य न करें. जीवनसाथी का स्नेह व सहयोग प्राप्त होगा. ==> शुभ रंग : नारंगी शुभ अंक : 4
#आपके लिए उपाय => माता जी के मंदिर में गुग्गल चढ़ाएं।
कुम्भ ( गु, गे, गो, स, सा, सी, सु, से, सं, सो, सौ, द, दा ):-
ईश्वरीय आस्था में वृद्धि होगी. आर्थिक क्षेत्र में परिश्रम का लाभ प्राप्त होगा. महत्वाकांक्षाओं को फलित करने में असमर्थता संभव. अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. नौकरी का वातावरण सुखद रहेगा. ==> शुभ रंग : हरा शुभ अंक : 2
#आपके लिए उपाय => फर्नीचर रिपेयर करवाएं या घर-ऑफिस का टूटा-फूटा सामान फेंक दें।
मीन ( दि, दू, झं, थ, था, दे, दो, चा, ची ):-
महत्वपूर्ण प्रयत्न की सार्थकता नये उत्साह का संचार करेगी. मांगलिक कार्यों हेतु व्यस्तता रहेगी. महत्वाकांक्षाएं मन पर प्रभावी होंगी. सामाजिक गतिविधियों में क्रियाशीलता बढ़ेगी. ==> शुभ रंग : भूरा शुभ अंक : 8
#आपके लिए उपाय => 1 या 2 घूंट गंगाजल पिएं।