कैसा रहेगा आपका दिन, देखिए राशिफल
कैसा रहेगा आपका दिन का राशिफल
कनक भूधराकार सरीरा। समर भयंकर अतिबल बीरा॥ सीता मन भरोस तब भयऊ। पुनि लघु रूप पवनसुत लयऊ॥
मेष ( च, चू, चे, ला, ली, लू, ले, लो, अ ):- सामाजिक कार्यों में व्यस्तता रहेगी. कुछ नई व्यस्तताएं सामने आएंगी. महत्वपूर्ण दायित्वों की पूर्ति हेतु प्रयत्न तीव्र होगा. अभिभावकों से कुछ मतभेद की आशंका है. किसी अचल सम्पत्ति का क्रय करेंगे.
वृष ( ई, उ, ए, ऐ, ओ, व, वा, वो, वे, वौ, वं ):- भौतिक आकांक्षाएं बलवती होंगी. राजनीति से जुड़े लोगों की व्यस्तता व क्रियाशीलता बढ़ेगी. परिजनों से किसी प्रकार की शिकायत पर खुलकर बात करें. गलत प्रवृत्ति के लोगों से दूरी बनाये रखें.
मिथुन ( क, का,की, कू, के, को, कौ, छ, ह, हा, छा ):- सन्तान संबंधी दायित्वों की पूर्ति होगी. कोई सुखद आसार मन को प्रसन्न करेगा. धार्मिक व समाजिक क्रिया-कलापों में रुचि बढ़ेगी. किसी नए कार्य से काफी लोकप्रियता मिलेगी.
कर्क ( हि, हू, हे, हो, डा, डी, डू, ड, डे, डो ):- पुरानी समस्याओं पर विजय प्राप्त कर सुखद अनुभूति करेंगे. गुप्त विरोधियों से सतर्कता अपेक्षित है. नए सम्बन्धों से आप में नए उत्साह का संचार होगा. मांगलिक कार्यों हेतु प्रयत्न सार्थक होंगे.
सिंह ( म, मा, मी, मू, मे, मो, मौ, मं, ट, टा, टी, टू ):- कार्यक्षेत्र में किसी सहकर्मी से मतभेद संभव. आकस्मिक ढ़ेर सारे तनाव मन पर प्रभावी होंगे. निराशावादी विचारों को त्याग आशावादी बनें. नाजुक संबंधों में भावनात्मक कष्टों को भूलने का प्रयास करें.
कन्या ( पा, प, पु, पं, प, पे, पो, पौ, टो ):- भौतिक सुख-साधनों की लालसा बढ़ेगी. महत्वपूर्ण कार्य की पूर्ति में असमर्थता जैसी पूर्वाग्रह मन में निराशा पैदा करेगी. नयी दिशा में सकारात्मक सोच अवश्य रंग लायेगी.
तुला ( र, रा, री, रु, रे, रो, रं, ता, त, तू, ते, तो, ती ):- अच्छे कार्यों के लिए प्रशंसनीय होंगे. कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने में मन दुविधाग्रस्त होगा. नये कार्यों से लाभ व उत्साह में वृद्धि होगी. योजनाओं के फलीभूत होने से मन प्रसन्न होगा. क्रोध का त्याग करें.
वृश्चिक ( न, ना, नी, नु, ने, नो, नै, नं, या, यी, यू, य ):- मधुरवाणी से सम्बन्धो में प्रगाढ़ता बढ़ाएंगे. जीविका क्षेत्र में लाभ के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे. पारिवारिक दायित्वों की समय से पूर्ति हेतु प्रयत्नशील होंगे. शिक्षा-प्रतियोगिता में प्ररिश्रम तीव्र होगा.
धनु ( ये, यो, ध, धा, धी, धू, धे, फ, भा, भी, भू, भे ):- अपनी आन्तरिक क्षमता को पहचानते हुए अपने आपको सकारात्मक दिशा दें. लेन-देन में सावधानी बरतें. विपरीतलिंगी सम्बन्धों में निकटता से महत्वपूर्ण कार्यों में विलम्ब हो सकता है.
मकर ( भो, ज, जा, जी, जे, जो, जै, जं, ख, खी, खू, खो, ग, गा,गी ):- किसी विकट समस्या के विकल्प ढूंढ़ने में मन व्याकुल होगा. चिंताएं तो बहुत हैं पर धैर्य व हिम्मत से ही इन पर विजय प्राप्त कर सकते हैं. परिवार में अभिभावकों के भावनात्मक सहयोग से उत्साह बढ़ेगा.
कुम्भ ( गु, गे, गो, स, सा, सी, सु, से, सं, सो, सौ, द, दा ):- शासन-सत्ता का लाभ मिलेगा. दूसरों की आलोचना करना व्यक्तित्व पर कुप्रभावी होगा. किसी कार्य के परिणाम के प्रति जिज्ञासा प्रबल होगी. वाक्यपटुता व व्यवहारकुशलता से संबंध मधुर होंगे.
मीन ( दि, दू, झं, थ, था, दे, दो, चा, ची ):- नए संबंधों के सहयोग से आर्थिक कठिनाइयां दूर होंगी. विभागीय परिवर्तन से थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. प्रणय संबंधों में मन केन्द्रित. अपने अन्दर धैर्य व वाणी में मधुरता लाएं.