कैसा रहेगा आपका दिन का राशिफल 22-Oct-20

मेष ( च, चू, चे, ला, ली, लू, ले, लो, अ ):-
आपके लिए अधिक बोलना ठीक नहीं है. परिजनों से कुछ मुद्दों पर मन दुखी हो सकता है. रोजगार के नये अवसर प्राप्त होंगे. विद्यार्थियों के लिए कुछ अच्छी खबर मिलेगी. घर में खुशहाली होगी. ==> शुभ रंग : नीला शुभ अंक : 3

आपके लिए उपाय => थोड़ा सा गुड़ चाकू से काटकर अग्नि में डालें।

वृष ( ई, उ, ए, ऐ, ओ, व, वा, वो, वे, वौ, वं ):-
महत्वपूर्ण जिम्मेदारी की पूर्ति होगी. शंकाओं पर काबू रखें. अपनी क्षमताओं पर भरोसा रखें. आवेश मे कोई निर्णय न लें. नियोजित परिश्रम द्वारा समस्याओं पर विजय प्राप्त करेंगे. ==> शुभ रंग : काला शुभ अंक : 5

आपके लिए उपाय => किसी मित्र को मीठा खिलाएं।

मिथुन ( क, का,की, कू, के, को, कौ, छ, ह, हा, छा ):-
कोई मुद्दा विवाद का कारण बन सकता है. अच्छा हो कि परिजनों के अनुकूल चलने की चेष्टा करें. उच्चस्तरीय संबंधों से निकटता का लाभ मिलेगा. जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा. ==> शुभ रंग : लाल शुभ अंक : 4

आपके लिए उपाय => कलाई पर हरा धागा बांधे।

कर्क ( हि, हू, हे, हो, डा, डी, डू, ड, डे, डो ):-
पुरानी बातों को भूलकर एक नई शुरूआत करें. योजनाओं के फलीभूत होने से मन प्रसन्न होगा. यदि कोई नया काम शुरू करना है तो आज का दिन अच्छा है. आय के साधन सुलभ होंगे. धार्मिक कार्यों में संलग्नता बढ़ेगी. ==> शुभ रंग : खाकी शुभ अंक : 2

आपके लिए उपाय => छत या घर के बाहर किसी बर्तन में पानी भरकर रखें।

सिंह ( म, मा, मी, मू, मे, मो, मौ, मं, ट, टा, टी, टू ):-
सामान्य दिनचर्या के साथ बीत रहे जीवन में उत्साह का अभाव रहेगा. अच्छे आचार-विचार से संबंधों में लोकप्रिय होंगे. अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें. पुराने संबंध प्रगाढ़ होंगे. रोजगार में लाभ होगा. ==> शुभ रंग : मैरुन शुभ अंक : 7

आपके लिए उपाय => खाना खाने से पहले 5 निवाले गाय के लिए निकालें।

कन्या ( पा, प, पु, पं, प, पे, पो, पौ, टो ):-
किसी कार्य में सफलता से उत्साह में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में सरल व समझौतावादी बने रहने का प्रयत्न करें. परिवार में किसी सदस्य की अस्वस्थता से मन परेशान होगा. रोजगार में लाभकारी स्थिति होगी. ==> शुभ रंग : भूरा शुभ अंक : 2

आपके लिए उपाय => तंबाकू या किसी भी तरह का पान मसाला खाने से बचें।

तुला ( र, रा, री, रु, रे, रो, रं, ता, त, तू, ते, तो, ती ):-
अपने कार्यो को समयानुकूल पूर्ण करने का प्रयत्न करें. निर्थक दूसरों की अलोचना न करें. सम्बन्धों में थोड़ा भावनात्मक प्रदर्शन पर जोर दें. आर्थिक सबलता के मन नई युक्तियों पर केन्द्रित होगा. ==> शुभ रंग : काला शुभ अंक : 2

आपके लिए उपाय => ध्रूमपान ना करें

वृश्चिक ( न, ना, नी, नु, ने, नो, नै, नं, या, यी, यू, य ):-
योजनाओं के फलीभूत होने से मन प्रसन्न होगा. मस्त-मौला मन मौजमस्ती में समय व्यर्थ कर महत्वपूर्ण कार्य के प्रति लापरवाह होगा. शिक्षा-प्रतियोगिता में परिश्रम तीव्र होगा. ==> शुभ रंग : नीला शुभ अंक : 6

आपके लिए उपाय => पूड़ी या पराठे पर गुड़ रख कर चौराहे पर रख दें।

धनु ( ये, यो, ध, धा, धी, धू, धे, फ, भा, भी, भू, भे ):-
महत्वपूर्ण दायित्वों की पूर्ति हेतु मन पर दबाव बनेगा. सब कुछ सामान्य होते हुए भी मन अरुचि का शिकार होगा. जीविका क्षेत्र में लाभ हेतु परिश्रम तीव्र होगा. पुराने सगे-संबंधियों से संबंध प्रगाढ़ होंगे. ==> शुभ रंग : हरा शुभ अंक : 2

आपके लिए उपाय => हनुमान मंदिर के शिखर दर्शन करें और पुजारी के पैर छुएं।

मकर ( भो, ज, जा, जी, जे, जो, जै, जं, ख, खी, खू, खो, ग, गा,गी ):-
प्रयासरत् क्षेत्रों में नई उमंग की अनुभूति करेंगे. नई-नई सफलतायें आपको आकषिर्त करेंगी, अत: परिश्रम से न घबरायें. रचनात्मक अथवा कलात्मक क्षेत्रों में रूचि बढ़ेगी. माता के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. ==> शुभ रंग : भूरा शुभ अंक : 5

आपके लिए उपाय => तेल और काला नमक मिलाकर घर के बाहर रखें।

कुम्भ ( गु, गे, गो, स, सा, सी, सु, से, सं, सो, सौ, द, दा ):-
कार्यों में आ रहे अवरोध से मन चिंतित होगा. मधुरवाणी से संबंधों में प्रगाढ़ता बढ़ाएंगे. जीविका क्षेत्र में लाभ के अच्छे अवसर मिलेंगे. पारिवारिक दायित्वों की समय से पूर्ति हेतु प्रयत्नशील होंगे. ==> शुभ रंग : नारंगी शुभ अंक : 7

आपके लिए उपाय => काले मोजे न पहनें।

मीन ( दि, दू, झं, थ, था, दे, दो, चा, ची ):-
सुख-साधनों की लालसा बढ़ेगी. महत्वपूर्ण कार्य की पूर्ति में असमर्थता जैसी स्थिति मन को निराश करेगी. पुरानी घटनाओं के स्मरण से मन को कष्ट संभव. अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. ==> शुभ रंग : चमकीला शुभ अंक : 9

आपके लिए उपाय => अपना रुमाल किसी ओर को न दें।


Exit mobile version