राशिफल 14 जून

आज का राशिफल
मेष : आज आपके मित्रमंडल में नए मित्रों का समावेश होने की संभावना है। नए मित्रों का साथ आप में नया उत्साह जागृत करेंगे और आप उनके साथ आनंदपूर्वक समय व्यतीत करेंगे। आप उनके साथ विचारों और रुचि संबंधी भी बातचीत करेंगे।
वृषभ : आधिपत्य की भावना पर अंकुश रखने की सलाह है। यह भावना आपके निजी जीवन पर प्रभाव न डाले इसका ध्यान रखना पड़ेगा। आप प्रणय में आनंद का अनुभव कर सकेंगे।
मिथुन : आज आपके हाथ से कोई धार्मिक कार्य होगा अथवा धार्मिक स्थान की मुलाकात लेना संभव बनेगा। धर्म या आध्यात्मिक कार्य के पीछे धन खर्च होगा। इन सभी के पीछे दैनिक कर्तव्य की तरफ लापरवाह न रहने की सलाह है।
कर्क : आप अपनी वाकपटुता से लोगों का दिल जीत लेंगे। आपकी वक्तृत्वकला आपके लिए लाभदायक साबित होगी । ननिहाल पक्ष में किसी सदस्य के साथ वाद-विवाद या मनमुटाव के प्रसंग खड़े होने की संभावनाएं हैं, परंतु दिमाग शांत रखकर धैर्यपूर्वक आप मानसिक अस्वस्थता दूर कर सकेंगे।
सिंह : प्रतिकूलताएं और कठिनाइयों का पूरी ताकत से सामना कर सकेंगे। कैसी भी परिस्थिति में से विजेता होकर बाहर आना आपका अंतिम ध्येय है। ऐसी संभावना है कि व्यापार धंधे में तीव्र प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा।
कन्या : आज के दिन आप जीवन को पूर्णत: भोग लेने के मूड़ में होंगे। काम से मुक्त होकर आज आप आराम करने के मूड़ में रहेंगे। मित्रों और पारिवारिक सदस्यों के साथ समय आनंदपूर्वक बिताकर संतोष की भावना और मानसिक शांति अनुभव करेंगे।
तुला : आप नए विषयों मे ज्ञान प्राप्त करना शुरू करेंगे। शारीरिक स्फूर्ति और उत्साह का अनुभव करेंगे। मित्रों के साथ बातचीत में अधिक आत्मीयता और रुचि रखेंगे जीवनसाथी की तरफ से लाभ होगा। निकटवर्ती स्वजनों के सानिध्य से आप आनंदित रहेंगे।
वृश्चिक : नए विषय सीखने की रुचि होगी। अत्यधिक अपेक्षा न रखने और हर जगह माथा न मारने के लिए कहते है। क्योंकि उससे आपकी छाप बिगडऩे की संभावना है। ऑफिस में उच्च पदाधिकारियों और सहकर्मियों के साथ संघर्ष से बचने की सलाह है। संक्षेप में कहें तो आज का दिन संभालने जैसा है।
धनु : पर दु:खभंजन की भूमिका में आप लोगों के दु:ख और समस्याओं में सहभागी बनेंगे। और उनकी तकलीफें कम करने में मदद करेंगे। लोग आपके समक्ष अपना मन हल्का करेंगे। आप अन्याय का विरोध करेंगे और उसके विरोध उत्साहपूर्वक संघर्ष करेंगे।
मकर : आज आप भविष्य के संबंध में थोड़ा-सा विचार करेंगे और भावी योजनाएं निर्मित करने में आज का दिन व्यतीत करेंगे। अपनी योजनाओं को अमल में लाने के लिए आज अनुकूल समय है। अपने निकटतम व्यक्तियों के समक्ष भावनाएं अभिव्यक्त करेंगे।
कुंभ : पुरानी वस्तुओं के प्रति नये दृष्टिकोण आपके कार्य को अधिक रुचिकर बनाने में मदद करेंगे। आप अपने कार्य में अधिक परिणामों की वृद्धि कर सकेंगे। आपका ज्ञान समृद्ध होगा।
मीन : आपको अचानक ही पैसे का मूल्य समझ में आएगा, जिससे आप बचत को अधिक महत्त्व देंगे और मितव्ययीतापूर्वक पैसे खर्च करने का आयोजन करेंगे। खर्च बढऩे की संभावना है। परंतु थोड़े ही दिनों में आप अंकुश में ले लेंगे।