रेप के आरोप के बाद केरल सरकार के वरिष्ठ वकील ने दिया इस्तीफा

कोच्चि (आरएनएस)। केरल सरकार के वरिष्ठ वकील पी.जी. मनु ने उस समय इस्तीफा दे दिया, जब एक महिला ने उन पर उसके साथ रेप करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार, मनु ने एक मामले पर चर्चा के बहाने महिला को बुलाकर उसके साथ बलात्कार किया।
मामला दर्ज होने और मनु के इस्तीफा देने के बाद महाधिवक्ता ने शीर्ष सरकारी वकील को एक संदेश भेजा। मनु राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के वकील रह चुके हैं। उन्होंने पिछले महीने उस पर हमला किया, जब शिकायतकर्ता, जो पहले से ही 2018 के एक मामले में बलात्कार पीडि़ता थी, ने मामले के शीघ्र निवारण के लिए उनसे संपर्क किया था।
मनु ने कथित तौर पर उसके साथ रेप किया और उस पर दबाव बनाया। यातना सहन करने में असमर्थ होने पर उसने स्थानीय पुलिस से संपर्क किया और मनु के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पीडि़ता के वकील के.के. बहिला ने कहा कि अधिकारियों को शीघ्र कार्रवाई करनी चाहिए क्योंकि आगे की कार्रवाई में किसी भी देरी से केवल आरोपी को मदद मिलेगी।

error: Share this page as it is...!!!!