23/10/2022
रंजिश में परिवार पर लाठी-डंडे से हमला

रुड़की। रंजिश में एक परिवार पर लाठी-डंडों से मारपीट पर हमला कर दिया। पीड़ित ने परिवार की जान माल का खतरा बताया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। लक्सर कोतवाली क्षेत्र के टांडा मजादा निवासी मंजीत ने तहरीर देकर बताया कि गांव के कुछ लोगों के साथ रंजिश चली आ रही है। करीब दस दिन पूर्व रात के वक्त मोनू पक्ष के लोगों ने घर में घुसकर मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में पिता पप्पू और अन्य लोग घायल हो गए। शोर शराबा होने पर आस-पड़ोस मौके पर पहुंचे। भीड़ बढ़ता देख हमलावर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने परिवार की जान को खतरा बताया है। इंस्पेक्टर यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि मोनू पुत्र लक्ष्मण, चीनू पुत्र बम्बा और गुरमीत पुत्र रामचंद के खिलाफ तहरीर के आधार पर मारपीट व अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।