रंजिश के चलते घर में घुसकर की गई मारपीट

रुड़की(आरएनएस)।  रंजिश के चलते घर में घुसकर मारपीट किए जाने तथा जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कार्यवाही शुरू की है। कोतवाली क्षेत्र के गांव अकबरपुर ढाढेकी निवासी मोनिका ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव के कुछ लोग उसे तथा उसके परिवार से रंजिश रखते हैं। जिसके चलते वह आए दिन उनके साथ मारपीट पर आमादा रहते हैं। पीड़िता द्वारा बताया गया कि 15 फरवरी को आरोपी लाठी डंडों व अन्य हथियारों से लैस होकर उसके घर में आज उसे तथा उसके पति रविंद्र के साथ अभद्रता करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। शोर सुनकर जब पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। घायल को पड़ोसियों की सहायता से उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। पीड़िता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने नामजद किए गए आरोपियों गोविंद, राजकुमार, मेहर सिंह तथा विकास सभी निवासी ग्राम अकबरपुर ढाढेकी कोतवाली मंगलौर के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कार्यवाही शुरू की है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version