रानीपोखरी में 01 सितंबर से शुरू होगा भाजपा का सदस्यता अभियान
ऋषिकेश(आरएनएस)। भाजपा एक सितंबर से शुरू होने वाले सदस्यता अभियान को सफल बनाने में जुट गई है। संगठन ने प्रत्येक बूथ से 100 सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है। सोमवार को रानीपोखरी में सदस्यता अभियान को लेकर बैठक हुई। बैठक में मंडल अध्यक्ष अरूण शर्मा ने कहा कि एक सितंबर से सभी जगह सदस्यता अभियान शुरू किया जाएगा। जिसके तहत प्रत्येक बूथ में कम से कम 100 लोगों को जोड़ा जाएगा। प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता इस सदस्यता अभियान में शिरकत करेंगे और अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने का कार्य करेंगे। इसके लिए उन्होंने थानो क्षेत्र के लिए महेंद्र पंवार, धीर सिंह, गीतांजलि रावत, त्रिलोक सिंह, रानीपोखरी क्षेत्र के लिए संगीता बहुगुणा, विक्रम सिंह, जीवन चौहान को जिम्मेदारी सौंपी। कहा कि अभियान शुरू होने से पहले 28 अगस्त को फिर से एक बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में अभियान के संयोजक विक्रम भंडारी, सहसंयोजक मनोज शर्मा, संगीता बहुगुणा, मनोज भट्ट, उदय रमोला, जीवन चौहान, त्रिलोक सिंह रावत, पंकज नेगी, संदीप भट्ट, सुनील यादव, नीरज कुमार, धर्मेंद्र रावत, सर्वेश रावत, नरेश रावत, पूरन सिंह पुंडीर, वेद प्रकाश पैनोली, संदीप जायसवाल, संजय असवाल, मंजू बहुगुणा, डीपी ध्यानी आदि उपस्थित रहे।