रानीखेत में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से संयुक्त मजिस्ट्रेट जयकिशन ने आयोजित की बैठक

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जनपद की पर्यटन नगरी रानीखेत में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से संयुक्त मजिस्ट्रेट जयकिशन की तरफ से महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में रानीखेत क्षेत्र में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए नए पर्यटन स्थलों के चिह्निकरण पर चर्चा हुई और सुझाव आमंत्रित किए गए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला पर्यटन अधिकारी, जिला क्रीड़ा अधिकारी भी बैठक में शामिल हुए। बैठक में रानीखेत क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाओं और पर्यटकों को आकर्षित के संबंध में विचार-विमर्श किया गया। व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष चौधरी ने दलमोठी में प्रस्तावित जंगल सफारी, चौबटिया-कुनेलाखेत क्षेत्र में पैराग्लाइडिंग सहित साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने, रानीखेत नगर क्षेत्र में पार्कों के जीर्णोद्धार, वॉटर टैंक एक्वेरियम, दीवारों में कुमाऊंनी कलाकृतियां बनाए जाने पर जोर दिया। केएमवीएन के पूर्व निदेशक मंडल सदस्य डीएन बड़ोला ने रानीखेत क्षेत्र के पौराणिक मंदिरों को मानसखंड सर्किट से जोड़ने, आयुर्वेदिक चिकित्सकों ने पर्यटकों के लिए वैलनेस, हीलिंग सेंटर स्थापित करने का सुझाव दिया। बैठक में आदि बद्री मंदिर कुंवाली, झूला देवी मंदिर, बिनसर महादेव मंदिर, हैड़ाखान मंदिर को मंदिर माला मिशन में रखने को लेकर चर्चा की गई। बैठक के दौरान पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आयुर्वेद, गोल्फ टूर्नामेंट, पार्क, मिनी जू और चौबटिया गार्डन में रोपवे सहित कई सुझावों पर विचार किया गया। पर्यटन अधिकारी अमित लोहनी ने भी रानीखेत में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सभी जनप्रतिनिधियों से सुझाव मांगे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version