
अल्मोड़ा। रानीखेत में दुर्गा पूजा महोत्सव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस बार 22वां दुर्गा पूजा महोत्सव पहले से भी अधिक भव्य रूप में मनाया जाएगा। आयोजन को लेकर नंदा देवी समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता समिति के संरक्षक हरीश लाल शाह ने की। कार्यक्रम के अनुसार महोत्सव का शुभारंभ 22 सितंबर को प्राण प्रतिष्ठा के साथ होगा। 23 सितंबर को सुंदरकांड, 24 सितंबर को अंतरविद्यालयी भजन प्रतियोगिता, 25 सितंबर को दुर्गा सप्तशती पाठ, 27 सितंबर को 56 भोग और 28 सितंबर को अंतरविद्यालयी चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। 29 सितंबर को खीर महाभोग, एक अक्टूबर को हवन और कन्या पूजन होगा। महोत्सव का समापन 2 अक्टूबर को शोभायात्रा के साथ किया जाएगा। आयोजकों का कहना है कि इस बार का आयोजन धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से नगर के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा।