रानीखेत पुलिस ने केन्द्रीय विद्यालय रानीखेत में चलाया जागरुकता सेशन

अल्मोड़ा। रानीखेत पुलिस ने केन्द्रीय विद्यालय रानीखेत में जागरुकता सेशन चलाकर साइबर क्राइम, सोशल मीडिया, महिला सुरक्षा, हेल्पलाइन नंबर सहित विभिन्न विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारी दी। शनिवार को रानीखेत पुलिस के उपनिरीक्षक बिशन लाल द्वारा हैड कांस्टेबल विमला बिष्ट व महिला कांस्टेबल अंकिता के साथ केन्द्रीय विद्यालय रानीखेत में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर उपस्थित छात्राओं को साईबर क्राईम के प्रति जागरूक करते हुए सुरक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई और अन्य लोगों को भी जागरूक करने हेतु प्रेरित किया गया। महिलाओं एवं बालिकाओं से संबंधित अपराधों, यौन उत्पीड़न, मानव तस्करी आदि की जानकारी दी गई तथा सोशल मीडिया में किसी भी अनजान व्यक्ति से बात नहीं करने और अपनी जानकारी किसी से शेयर नहीं करने हेतु बताया गया, साथ ही महिला सुरक्षा से संबंधित गौरा शक्ति फीचर के बारे में बताकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को समझाया और एसओएस बटन की उपयोगिता की जानकारी देकर रजिस्ट्रेशन हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में उत्तराखंड पुलिस एप की सुविधाओं, हेल्पलाईन नंबर 112, साईबर क्राईम हेल्पलाईन नंबर-1930, महिला हेल्पलाईन नंबर-1090 सहित थाना/चौकी एवं हेल्प डेस्क नंबर की जानकारी देकर किसी भी प्रकार की समस्या/शिकायत होने पर तत्काल सूचना देने हेतु बताया गया।


Exit mobile version