जिलाधिकारी ने रानीधारा मार्ग सुधारीकरण को जारी किए 20 लाख

अल्मोड़ा। नगर से लगे रानीधारा के प्रबुद्धजनों द्वारा विगत दिनों जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया से मुलाकात कर रानीधारा मोटर मार्ग के सुधारीकरण हेतु अनुरोध किया गया था। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा उनके आग्रह पर तत्काल अनटाईल्ड फण्ड से 19.97 लाख रुपये जारी कर दिये हैं। जिलाधिकारी ने साई मन्दिर से रानीधारा मोटर मार्ग में सीसी द्वारा टैच मरम्मत व नाली निर्माण के लिए प्रान्तीय खण्ड लोनिवि अल्मोड़ा को उक्त धनराशि जारी कर दी है। उन्होंने अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड को रानीधारा मोटर मार्ग के सुधारीकरण हेतु जारी धनराशि का सुदपयोग करते हुए तत्काल कार्य शुरू करने के निर्देश दिये है। जिलाधिकारी द्वारा तत्काल उक्त मांग को जनहित में देखते हुए स्वीकार करने पर उनका हार्दिक आभार व्यक्त किया है। इस कार्य हेतु प्रो0 अरूण पंत, हादिम अंसारी, वृन्दा जोशी, मथुरा दत्त पाण्डे आदि ने जिलाधिकारी हार्दिक आभार व्यक्त किया है।