रानीधारा क्षेत्र में निर्माणाधीन सीवर लाईन में तेजी लाए विभाग

अल्मोड़ा। क्षेत्र के सभासद एवं भाजपा नगराध्यक्ष अमित साह मोनू ने कार्यदायी संस्था पेयजल निगम के अपर सहायक अभियन्ता दीपक जोशी के साथ रानीधारा सड़क मार्ग में निर्माणाधीन सीवर लाईन का संयुक्त निरीक्षण किया और विभाग से अतिशीघ्र सीवर पाईप को बिछाने के लिए अतिरिक्त मजदूर लगाने की माँग रखी साथ ही साथ एक सिरे से सीवर चैम्बर का भी निर्माण आरम्भ करने को कहा। विभागीय अभियन्ता ने बताया कि कल से पनियाउडियार क्षेत्र में सीवर चैम्बर का निर्माण आरम्भ हो जायेगा और अगले हफ्ते से रानीधारा सड़क मार्ग में भी चैम्बर का निर्माण शुरू हो जाएगा। इस अवसर पर नगराध्यक्ष भाजपा अमित साह मोनू ने कहा कि शीघ्र ही प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत उक्त सीवर लाईन का निरीक्षण करेंगे इसलिए निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version