रंगारंग कार्यक्रमों के साथ शारदा पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव का समापन

अल्मोड़ा। शारदा पब्लिक स्कूल में द्वि दिवसीय कार्यक्रम में शुक्रवार को दूसरे दिन जे़निथ थीम के अंतर्गत विद्यालय का वार्षिकोत्सव बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। जिसमें विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा कई रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ रंगकर्मी अजय बेरी और वरिष्ठ रंगकर्मी मनमोहन चौधरी और विशिष्ट अतिथि राजेश बिष्ट, डॉ भावना सती, जंग बहादुर थापा, कर्नल मनोज कांडपाल रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों और विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि वरिष्ठ रंगकर्मी अजय बेरी और वरिष्ठ रंगकर्मी मनमोहन चौधरी ने सभी बच्चों के साथ अपने अनुभव साझा किए, उनका मार्गदर्शन किया और आशीष वचनों के साथ बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में बच्चों ने वंदना, नाटक ‘द चार्म ऑफ़ अरेबियन नाइट्स’, राजस्थानी नृत्य, बैले डांस, पहाड़ी नृत्य, पंजाबी नृत्य, शास्त्रीय नृत्य भरतनाट्यम् और कई अद्वितीय नृत्य प्रस्तुतियाँ दीं। सभी ने नन्हे-मुन्ने बच्चों की इन रंगारंग विविध प्रस्तुतियों का आनंद लिया उनकी सराहना की और बच्चों का उत्साहवर्धन किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या विनीता शेखर ने नन्हे मुन्ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, अभिभावकगण और समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया और सभी को धन्यवाद दिया। शारदा पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव का द्वि-दिवसीय रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समापन हुआ। वार्षिकोत्सव के अवसर पर आयोजित आज के कार्यक्रम में डॉ हरि दत्त कांडपाल, विद्यालय प्रबंधक शेखर लखचौरा, दुर्गा कांडपाल, अभिभावकगण और विद्यालय के छात्र व समस्त अध्यापक-अध्यापिकाओं आदि उपस्थित रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version