रामनगर क्यारी से हुई “खुशी का एक दिन” कार्यक्रम की शुरुआत

हल्द्वानी। मिटोरस ट्रस्ट उद्यम संस्था द्वारा उत्तराखंड के कुमाऊं मण्डल के रामनगर क्यारी से “खुशी का एक दिन” कार्यक्रम की शुरुआत की गई। यह कार्यक्रम कुमाऊं के 5 जिलों के 25 अलग-अलग क्षेत्रों में 7,500 से अधिक ग्रामीण महिलाओं के मध्य सम्पन्न होंगे। कॉर्बेट के क्यारी गांव से लेकर बागेश्वर के बधियाकोट, कर्मी और पिथौरागढ़ के धारचूला तक यह मेगा ऑपरेशन 5 महीनों में 25 कार्यक्रमों में 7500 से अधिक महिलाओं को कवर करेगा। जिसका उद्देश्य पहाड़ की महिलाओं को उद्यमिता के क्षेत्र में आगे बढ़ाने का है। इस कार्यक्रम में महिलाओं के लिए भोजन व्यवस्था, पिक्चर देखने के लिए मूवी थिएटर, खेलने के लिए अलग अलग खेलों की व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की व्यवस्था, उद्यम का स्टॉल, ब्यूटी स्टॉल, सेल्स स्टॉल, मेडिकल स्टॉल आदि की व्यवस्था की गई। इस कार्यक्रम में रामनगर के विभिन्न क्षेत्रों की 300 से अधिक महिलाओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में 60 से अधिक सास बहुओं को साड़ियां उपहार स्वरूप दी गई। साथ ही लकी ड्रॉ के रूप में डिनर सेट दिया गया। इस कार्यक्रम के तहत अक्टूबर 2023 और फरवरी 2024 के बीच कुमाऊं में 25 स्थानों पर 200 गांवों को कवर किया जायेगा। इसमें उद्यमिता से संबंधित कार्यक्रम भी होंगे जो महिलाओं को अपना खुद का कारोबार करने का अवसर प्रदान करेंगे। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख रामनगर रेखा रावत द्वारा किया गया। कार्यक्रम में नवीन उपाध्याय और विनय बुधानी द्वारा महत्वपूर्ण योगदान दिया गया। कार्यक्रम में उद्यम संस्था और खुशी का एक दिन की ओर से संस्था के संस्थापक पंकज वाधवा, हेड अंजली नबियाल, कार्यक्रम प्रबंधक शोभा लोहनी, राहुल जोशी, हिमांशु पांडे, ललित जोशी, महिला उद्यमी रीना आर्या, पूजा आर्या, नवीन, अरुण, गोविंद, धीरज, आरती, रजनी, कंचन आदि मौजूद रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version