10वीं की लापता छात्रा बरामद, दो पर मुकदमा
हल्द्वानी(आरएनएस)। कोतवाली क्षेत्र से 15 अगस्त को लापता हुई 10वीं की एक नाबालिग छात्रा को कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को तिकोनिया के पास से सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने छात्रा को बहला-फुसलाकर ले जाने के आरोप में युवक और उसके दोस्त के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार एक छात्रा 15 अगस्त की सुबह सात बजे स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी। काफी देर तक न लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन न मिलने पर गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस की छानबीन में छात्रा तिकोनिया के पास से पांचवें दिन बरामद हुई। वहीं छात्रा के बयान के आधार पर उसके परिचित युवक पर बहला-फुसलाकर ले जाने और उसके दोस्त पर मददगार बन छिपाकर रखने के आरोप में पॉक्सो के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। सीओ नितिन लोहनी ने बताया कि जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।