रामगंगा नदी में डूबे भाईयों का दूसरे दिन भी सुराग नहीं लगा

काशीपुर(आरएनएस)।   भूतपुरी की रामगंगा नदी में डूबे मोहल्ला नत्थासिंह निवासी धर्मेंद्र कुमार और बिजेंद्र कुमार का दूसरे दिन भी कोई सुराग नहीं लग सका। स्थानीय गोताखोर एवं एसडीआरएफ की टीमें उन्हें पानी में खोज रही हैं। वहीं, दोनों भाइयों के डूबने से परिवार परेशान है। मंगलवार को मोहल्ला नत्थासिंह निवासी धर्मेंद्र कुमार और बिजेंद्र कुमार पुत्र करन सिंह मोहल्ले के लोगों संग गणेश प्रतिमा को लेकर विसर्जित करने को भूतपुरी, अफजलगढ़ की रामगंगा नदी में उतरे थे। प्रतिमा विर्सजन के दौरान गहरे गड्ढे में जाने पर दोनों भाई बह गए। मंगलवार को देर शाम तक उनकी खोजबीन चलती रही। बुधवार को सुबह से ही उनको फिर से तलाशा गया। देर शाम तक उनका पता नहीं लग सका। उधर, हादसे की जानकारी मिलने पर विधायक आदेश चौहान भूतपुरी पहुंचे तथा परिजनों को ढांढस बंधाकर एसपी बिजनौर से डूबे भाइयों को तेजी से तलाश करने को कहा। भाजपा नेता खड़क सिंह, शीतल जोशी भी अपने समर्थकों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। परिजनों से मिलकर उन्हें सरकार एवं अपनी ओर से हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। विधायक ने बताया कि डूबे भाइयों की तलाश को एसपी से वार्ता कर कार्य में तेजी लाने को कहा है।

शेयर करें..