राम गंगा नदी में नहाते समय डूबने से हल्द्वानी के युवक की मौत

अल्मोड़ा/चौखुटिया: चौखुटिया के अगनेरी के पास नदी में नहा रहे युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई। युवक हल्द्वानी से यहां अपने दोस्त के साथ घूमने के लिए आया था और यह हादसा हो गया। आपको बता दें कि कुसुमखेड़ा हल्द्वानी निवासी पारस अधिकारी (22) पुत्र लाल सिंह अधिकारी अपने साथी युवक योगेश जोशी के साथ घूमने आया था। मंगलवार आज सुबह साढ़े 10 बजे दोनों युवक एक अन्य बालक के साथ अगनेरी के पास रामगंगा नदी में नहाने के लिए चले गए। योगेश ने बताया कि वह अलग-अलग स्थानों पर नहाने लगे। इसी दौरान पारस नहाते हुए गहरे पानी में डूबने लगा। उसे काफी मशक्कत के बाद बेहोशी की हालत में खींचकर बाहर निकाला गया और उसे चौखुटिया के अस्पताल लेकर गया, वहाँ डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। चौखुटिया चिकित्सालय के डॉ. जितेंद्र सिंह ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही युवक दम तोड़ चुका था।

(रिपोर्ट: मनीष नेगी द्वाराहाट)

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version