रामभक्त टोली प्रमुखों को सौंपे आयोध्या से लाए गए अक्षत कलश

ऋषिकेश(आरएनएस)। त्रिवेणी घाट पर आयोजित पूजन के बाद अक्षत‌ कलश पूरे जिले के राम भक्त टोली प्रमुखों को सौंपे गए। यह टोलियां इन अक्षत कलशों को 27 जनवरी को गांव और मोहल्लों के मंदिरों में स्थापित करेंगी। इसके बाद 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा के दौरान गली मोहल्लों के मंदिरों में राम भक्त एकत्रित होकर हनुमान चालीसा, भजन और शंख ध्वनि, घंटे घड़ियाल बजाने के साथ भगवान की आरती करेंगे। इसके साथ ही ‘श्री राम जय राम जय जय राम विजय महामंत्र का 108 बार सामूहिक जाप किया जाएगा।  सोमवार को त्रिवेणी घाट पर आयोजित स्वामी नारायण आश्रम के स्वामी भगत की अध्यक्षता में आयोध्या से लाए गए अक्षत कलशों का पूजन किया गया। इसके बाद इन अक्षत कलश को राम भक्त टोली प्रमुखों को सौंपा गया। मुख्य वक्ता प्राचीन सिद्धपीठ हनुमान मंदिर मायाकुंड के पीठाधीश्वर डॉ. स्वामी रामेश्वर दास ने कहा कि हिंदू समाज पिछले 500 वर्षों से राम मंदिर के निर्माण के लिए संघर्ष कर रहा था। इस सपने को आज अपने सामने हिंदू समाज बनता हुआ‌‌ देख रहा है, यह हिंदू समाज के लिए गर्व का विषय है। अब काशी विश्वनाथ और श्रीकृष्ण का मंदिर भी बनेगा, जिसकी प्रक्रिया जारी है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक नितिन कुमार ने कहा कि ऋषिकेश जिले के छह राम भक्त टोली प्रमुख डोईवाला, मुनिकीरेती, ऋषिकेश, श्यामपुर, नीलकंठ, ढालवाला को अक्षत कलश सौंपे गए हैं। इन्हें 27 दिसंबर को गली मोहल्ले के मंदिरों में स्थापित किया जाएगा। एक जनवरी से अक्षत को घर घर तक पहुंचाया जाएगा। इसके बाद 22 जनवरी को अयोध्या स्थित राम मंदिर में प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा के दौरान विभिन्न जगहों पर स्थित मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान किए जाएंगे। इनमें भजन कीर्तन, हनुमान चालीसा, सुंदरकांड, श्रीराम मंत्र जाप आदि होगा। दीए जलाएंगे जाएंगे। इसके साथ ही लोग प्राण प्रतिष्ठा समारोह को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से प्रसारित किए जाने‌ वाले सीधे प्रसारण को भी देखेंगे। ऋषिकेश टोली के प्रमुख दीपक तायल ने कहा कि 22 जनवरी को सूर्यास्त के बाद लोग अपने घरों के मंदिरों में पांच दीपक अवश्य जलाएं। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक नितिन कुमार, हिंदू जागरण के जिला अध्यक्ष राजेंद्र पांडे, उत्तराखंड महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, स्वामी नारायण आश्रम के स्वामी भगत, भाजपा जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा, विश्व हिन्दू परिषद की जिलाध्यक्ष राधा जैन, स्वामी अच्युतानंद, भगवान त्यागी, सुरेंद्र नेगी, दिनेश सेमल्टी, भारत भूषण‌‌ कुन्दनानी, गुरु प्रसाद उनियाल,‌ सह‌‌ संयोजक नीरज सहरावत, मनमोहन त्यागी, दीपक धमीजा, श्याम बिहारी आदि उपस्थित रहे।