राम मंदिर ट्रस्ट ने केंद्र सरकार-संघ को सौंपी रिपोर्ट

आरोपों को बताया राजनीतिक

कहा बाजार मूल्य से कम कीमत पर खरीदी गई जमीन

नई दिल्ली (आरएनएस)। जमीन खरीद में भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे राम मंदिर ट्रस्ट ने मंगलवार को इससे संबंधित रिपोर्ट केंद्र सरकार के साथ-साथ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ को सौंप दी है। रिपोर्ट में आरोपों को राजनीतिक बताते हुए कहा गया है कि संबंधित जमीन को बाजार मूल्य से कम कीमत पर खरीदा गया है। गौरतलब है कि सपा और आप के आरोपों के बाद केंद्र सरकार ने जमीन खरीद मामले में ट्रस्ट से रिपोर्ट मांगी थी।
सूत्रों के मुताबिक रिपोर्ट में जमीन खरीद से संबंधित सारे दस्तावेज देने केसाथ ही पूरी खरीद प्रक्रिया को बिंदुवार समझाया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि राम मंदिर के विरोधी राजनीतिक कारणों से ट्रस्ट पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं। रिपोर्ट में संबंधित जमीन के आसपास की जमीन की वर्तमान कीमतों की भी जानकारी दी गई है। इसके अलावा जमीन सौदे की एक-एक जानकारी से अवगत कराया गया है। ट्रस्ट ने इसे विपक्ष की साजिश करार देते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश में कुछ महीने बाद होने जा रहे विधानसभा चुनाव के कारण इस मुद्दे को तूल दिया जा रहा है।
सरकार और भाजपा सतर्क
इस पूरे मामले के तूल पकडऩे से सरकार और भाजप सतर्क है। पूरी कोशिश है कि इसे राजनीतिक मुद्दा बनने से रोका जाए। भाजपा भी मान रही है कि पूरा प्रकरण उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनााव से जुड़ा है। विधानसभा चुनाव के कारण विपक्ष इसे बड़ा मुद्दा बनाने की कोशिश करेगा। ऐसे में पार्टी और सरकार इस मामले का जल्द निपटारा करना चाहती है।

error: Share this page as it is...!!!!