राम मंदिर निर्माण को चैंपियन परिवार ने दी 2 लाख रू०की सहयोग राशि

रुडकी। खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह और उनके परिवार ने राम मंदिर निर्माण के लिए सहयोग राशि संघ के पदाधिकारियों को सौंपी। उन्होंने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हमें इसमें सेवा का मौका मिल रहा है। रुडक़ी में अपने कैंप कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए अपनी ओर से एक लाख की राशि का चेक उनकी पत्नी रानी देवयानी ने 51 हजार, पिता राजा नरेंद्र सिंह ने 25 हजार रुपये, पुत्र कुंवर दिव्य प्रताप ने 25 हजार रुपए, बड़ी बेटी यशस्वी ने 15 हजार और छोटी बेटी धनश्री ने 10 हजार की राशि संघ के पदाधिकारियों के माध्यम से सौंपी। खानपुर विधायक ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि हमारे जीवन काल में श्रीराम मंदिर का भव्य निर्माण कार्य हो रहा है और हमें इसमें सेवा का मौका मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपनी ओर से मंदिर के लिए योगदान करना चाहिए और पुण्य लाभ कमाना चाहिए। इस अवसर पर प्रवीण गर्ग, नरेंद्र, अनुज, नगर कार्यवाहक नितिन और तोषेन्द्र पाल मौजूद रहे।


Exit mobile version