रक्षाबंधन पर रोडवेज बसों में बहनों के लिए मुफ्त रहा सफर
ऋषिकेश। हर वर्ष की तरह इस बार भी रक्षाबंधन पर्व पर बहनों के लिए रोडवेज बसों में सफर मुफ्त रहा। इस दौरान बस अड्डे पर महिलाओं और युवतियों की खासी भीड़ नजर आई। गुरुवार को राज्य सरकार के आदेशानुसार रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य में ऋषिकेश से चली रोडवेज की बसों में महिलाओं और युवतियों से किराया नहीं लिया गया। बहनों ने भी इस सेवा का खूब लाभ उठाया। बस अड्डे पर सुबह छह बजे से ही महिलाएं बसों के इंतजार में खड़ी नजर आईं। इस दौरान दिल्ली, देहरादून, हरिद्वार,चंडीगढ़ आदि स्थानों को जाने वाली उत्तराखंड की बसों में सवार महिलाओं और युवतियों से किराया नहीं लिया गया। देर शाम तक बस अड्डे पर महिलाओं और युवतियों की खासी भीड़ नजर आई। रोडवेज में ऋषिकेश डिपो के एजीएम पीके भारती के मुताबिक सरकार के आदेश पर गुरुवार को विभिन्न रूटों पर चली उत्तरखंड रोडवेज की बसों में महिलाओं से किराया नहीं लिया गया।