02/08/2020
पुलिस कर्मियों को बांधी राखी
हरिद्वार। स्वदेशी जागरण मंच हरिद्वार महिला इकाई की सदस्यों ने पुलिस कर्मियों को राखी बांधकर पर्व मनाया। रविवार को स्वदेशी जागरण मंच की गढ़वाल महिला प्रमुख निशा चौधरी व अन्य सदस्यों ने कनखल थाने पहुंचकर थानाध्यक्ष विकास भारद्वाज को राखी बांधी। जबकि अन्य पुलिसकर्मियों को भी राखी बांधकर रक्षाबंधन का पर्व मनाया। निशा चौधरी ने कहा कि कई पुलिस कर्मी भाई इस त्योहार पर अपने परिवार से दूर हैं, और कोरोना से लडऩे में अपनी महत्वपूर्ण भूमि रहे हैं। इन सभी भाईयों को राखी बांधकर एहसास दिलाया कि संपूर्ण समाज उनका परिवार है। इस दौरान रुचि, सुनैना, नताशा, मंजू, निशा, मोनिका त्यागी आदि शामिल रही।