राखी के दिन सैलरी की मांग को लेकर आउटसोर्स कर्मियों का प्रदर्शन

हल्द्वानी। जहां एक तरफ लोग गुरुवार को अपने परिवार के साथ रक्षा बंधन का त्योहार मना रहे थे, वहीं वन विभाग के आउटसोर्स कर्मचारी वेतन के लिए डीएफओ कार्यालय में धरना-प्रदर्शन किया। कर्मचारी पिछले आठ माह से वेतन नहीं मिलने से नाराज हैं। कर्मचारियों ने सरकार से उनका वेतन का भुगतान तुरंत करने की मांग की है। मामले में ठोस कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन को तेज करने की चेतावनी दी है। वन विभाग के आउटसोर्स कर्मी कार्यबहिष्कार कर हल्द्वानी वन प्रभाग के डीएफओ कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि 8 माह से वेतन नहीं मिलने से उनके लिए रक्षा बंधन मनाना भी मुश्किल हो गया है। कर्मचारियों ने कहा कि जब तक उनको वेतन नहीं मिलता है, उनका कार्यबहिष्कार जारी रहेगा। वन विभाग में आउटसोर्स कर्मी ऑफिसों में विभिन्न तरह के काम करने के साथ ही जंगलों की सुरक्षा की भी जिम्मेदारी निभाते हैं।
पैसा नहीं तो, कैसे मनाएं राखी:  राखी के दिन धरने पर बैठे आउटसोर्स कर्मचारी काफी निराश दिखे। धरने पर मौजूद लोगों का कहना था कि बिना पैसे के त्योहार कैसे मनाया जा सकता है। रमेश और नरेन्द्र ने कहा कि रक्षा बंधन पर बहनों को उपहार दिया जाता है। 8 माह से वेतन नहीं मिला है, ऐसे में उपहार देना तो दूर, परिवार की आर्थिक जरूरतें पूरी करना मुश्किल हो गया है।

error: Share this page as it is...!!!!