रकम दोगुनी करने का झांसा देकर 25 लाख ठगे

हरिद्वार। रुपये दोगुना करने का झांसा देकर महिलाओं से करीब 25 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी पथरी क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है। ज्वालापुर की हरिलोक कॉलोनी की पीड़ित महिलाओं ने मंगलवार को ज्वालापुर कोतवाली पहुंचकर आपबीती बताई। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। ज्वालापुर में इन दिनों मुस्लिम फंड में खाताधारकों के करोड़ों रुपये डूबने का शोर मचा हुआ है। रोजाना पीड़ित अपनी रकम वापस दिलाने की गुहार लगाने के लिए कोतवाली पहुंच रहे हैं। मंगलवार को हरिलोक कॉलोनी की कुछ महिलाएं कोतवाली पहुंची। उन्होंने बताया कि कुछ महीनों से पथरी के रानीमाजरा गांव निवासी एक व्यक्ति उनसे बिजनेस में निवेश करने के नाम पर पैसे ले रहा था। शुरुआत में मुनाफे सहित रकम लौटा दी गई। कुछ दिन पहले पैसे लेकर वह गायब हो गया। बताया गया है कि आरोपी की पत्नी व बेटा भी लगातार उनके संपर्क में रहते थे। कॉलोनी की एक महिला पर भी मिलीभगत का शक जताया है। पीड़िता ने रानीपुर विधायक आदेश चौहान को भी इस घटना की जानकारी दी है। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने लिखित शिकायत लेकर आने के लिए कहा है। बताया कि तहरीर आने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!