23/03/2021
राज्यसभा में बोलीं जया बच्चन- शर्म आती है, चांद और मंगल पर जाने की बात करते हैं और
नई दिल्ली, 23 मार्च (आरएनएस)। सपा सांसद जया बच्चन ने राज्यसभा में शून्यकाल में मैला ढोने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि हमें अभी भी चर्चा करनी पड़ रही है। श्रीमती बच्चन ने कहा कि मैला ढोने वालों या उनकी मृत्यु पर सदन में चर्चा करनी पड़ रही है यह पूरे देश के लिए शर्म की बात है।
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी की ओर से लोकसभा में म्यांमार के नागरिकों को भारत में प्रवेश देने के मुद्दे पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया गया है। वहीं आम आदमी पार्टी नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने राष्ट्रीय राजधानी राज्यक्षेत्र शासन (संशोधन) विधेयक 2021 को लेकर सदन में स्थगन नोटिस दिया है ।