
अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा के निर्देश पर जनपद में साइबर अपराध और डिजिटल सुरक्षा को लेकर व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को थाना दन्या की ओर से उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज, दन्या (ब्लॉक धौलादेवी) में साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर उपकोषाधिकारी दन्या द्वारा आयोजित शिविर के दौरान किया गया। कार्यक्रम में पेंशनभोगियों और वरिष्ठ नागरिकों को साइबर सुरक्षा, डिजिटल अरेस्ट और ऑनलाइन ठगी से बचाव के उपायों की जानकारी दी। उन्होंने उपस्थित लोगों को बताया कि बैंक खातों से जुड़ी कोई भी व्यक्तिगत जानकारी, ओटीपी या पासवर्ड किसी अजनबी व्यक्ति के साथ साझा न करें। इस अवसर पर पुलिस टीम ने साइबर जागरूकता से संबंधित पंपलेट भी वितरित किए। कार्यक्रम में उत्तराखंड पुलिस एप, गौरा शक्ति एप, और साइबर अपराध से निपटने के उपायों की जानकारी दी गई। साथ ही नशे से दूर रहने का संदेश दिया गया। पुलिस ने लोगों से किराएदारों का सत्यापन कराने की अपील की और आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर—डायल 112, महिला हेल्पलाइन 1090 तथा साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 की जानकारी साझा की।




