राज्य निर्माण सेनानी के नाम से जाने जाएं आंदोलनकारी

रुद्रपुर(आरएनएस)।  उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच के पदाधिकारियों ने एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में आंदोलनकारियों ने उन्हें राज्य निर्माण सेनानी के नाम से संबोधित किए जाने की मांग की। आंदोलनकारियों ने ज्ञापन में कहा कि उत्तराखंड राज्य के निर्माण में आंदोलनकारियों की विशेष भूमिका रही है। उनके बलिदान और संघर्षों की बदौलत राज्य का निर्माण हुआ। आंदोलनकारियों ने पुलिस की बर्बरता सही, गोली खाई और जेल जाना पड़ा। राज्य बने 23 साल हो गए पर अभी भी राज्य निर्माताओं को सरकार ने आंदोलनकारियों के नाम से परिभाषित किया है। उन्होंने आंदोलनकारियों को राज्य निर्माण सेनानी के नाम से परिभाषित करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में शिव शंकर भाटिया, भगवान सिंह, गिरीश पांडेय, गंगोत्री देवी, द्रोपदी भट्ट आदि शामिल रहे।