राज्य के पांच शिक्षकों को दिया जाएगा स्पर्श गंगा शिक्षाश्री पुरस्कार

हल्द्वानी। हिमालयन एजुकेशन रिसर्च डेवलपमेंट सोसाइटी (हर्ड्स) हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 17 दिसंबर को स्पर्श गंगा दिवस मनाएगी। कार्यक्रम राजकीय इंटर कॉलेज, कठघरिया में संपन्न होगा। जहां सोसाइटी पर्यावरण संरक्षण एवं समाजिक क्षेत्र में योगदान देने वाले राज्य के पांच शिक्षकों को स्पर्श गंगा शिक्षाश्री पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। हर्ड्स के सचिव प्रो. अतुल जोशी ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इतिहासकार प्रो. अजय रावत और विशिष्ठ अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी, नैनीताल गोपाल स्वरूप रहेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा लिखित पुस्तक हिमालय: जीवन और जीविका का विमोचन भी किया जाएगा। हर्ड्स के अध्यक्ष केके पांडे ने बताया कि स्पर्श गंगा अभियान के तहत स्पर्श गंगा शिक्षाश्री सम्मान की शुरूआत की गई थी। जिसमें चयनित शिक्षकों को नगद धनराशी, प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न भेंट की जाएगी। पुरस्कार के लिए गठित चयन समिति ने पूरे राज्य से डॉ. नवीन चंद्र जोशी (प्राचार्य, महादेव गिरी संस्कृत महाविद्यालय हल्द्वानी), डॉ. रेनू बिष्ट (कार्यक्रम अधिकारी, भारतीय शहीद सैनिक इन्टर कालेज नैनीताल), एलएम पांडे (जिला समन्वयक, राष्ट्रीय सेवा योजना नैनीताल), पंकज बेलवाल (प्रधानाचार्य, पूरन सिंह मोहन सिंह इंटर कॉलेज कुंवरपुर हल्द्वानी), राजीव निगम (जिला समन्वयक, राष्ट्रीय सेवा योजना, नैनीताल) का चयन किया है। बताया की कार्यक्रम में विद्यार्थियों के लिए कई प्रतियोगिताएं भी रखी गई है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version