लिंक मार्गों के निर्माण की मांग

अल्मोड़ा। राज्य आंदोलनकारियों ने मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण विभाग मंत्री सतपाल महाराज को पत्र लिखकर नगरखान-मौनी तथा खेतीगाड़-भेटा लिंक मार्गों के निर्माण की मांग की। पत्र में कहा गया है कि मौनी गांव से नगरखान की दूरी मात्र 1.5 किलोमीटर है किंतु, सड़क मार्ग से यह दूरी 11 किलोमीटर है चूंकि नगरखान में इंटर कॉलेज, चिकित्सालय आदि सुविधाएं हैं इसलिए इस लिंक मोटर मार्ग का निर्माण अति आवश्यक है। इसी प्रकार मनिआगर से नगरखान मोटर मार्ग खेतीगाढ़ तक बना है। खेती गाढ़ से भेटा की दूरी मात्र 2 किलोमीटर है इस गांव के बच्चों को भी 12 किलोमीटर सड़क मार्ग से घूमकर नगरखान पहुंचना पड़ रहा है इसलिए धौलादेवी -भैसियाछाना विकास खंड के अनेक गांवों के हित में उक्त लिंक मार्गों का निर्माण अति आवश्यक है। पत्र में लिंक मार्गों के निर्माण की शीघ्र स्वीकृति प्रदान करने की मांग की गई है। पत्र में ब्रह्मानन्द डालाकोटी, सदस्य जिला पंचायत शिवराज बनौला, दौलत सिंह बगडवाल के हस्ताक्षर हैं।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version