राज्य आंदोलनकारियों को मिले रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा सुविधा

अल्मोड़ा। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों ने मुख्यमंत्री उत्तराखंड को पत्र लिखकर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को उत्तराखंड परिवहन निगम की सभी बसों में सभी स्थानों के लिए निशुल्क यात्रा सुविधा दिए जाने की मांग की। पत्र में कहा गया है कि राज्य आंदोलनकारियों के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी मुख्य शासनादेश में एक सहयात्री सहित निःशुल्क यात्रा की सुविधा दी गई थी किन्तु विभाग द्वारा संशोधित आदेश में उत्तराखंड शब्द जोड़ दिया गया तथा कुछ समय बाद सहयात्री सुविधा भी बंद कर दी। उत्तराखंड में 65 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को निःशुल्क यात्रा सुविधा दी जा रही है इसलिए अधिक उम्र के राज्य आंदोलनकारियों को इस सुविधा का कोई विशेष लाभ नहीं है। अधिकांश राज्य आंदोलनकारी अब वृद्ध हो चुके हैं उम्रदराज राज्य आंदोलनकारियों को सहयात्री की भी आवश्यकता होती है इसलिए सहयात्री के साथ निशुल्क यात्रा सुविधा बहाल किये जाने की भी आवश्यकता है। पत्र में मुख्यमंत्री से उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को राज्य निर्माण में उनके योगदान को देखते हुए उत्तराखंड परिवहन निगम की सभी बसों में सभी स्थानों के लिए एक सहयात्री सहित निःशुल्क यात्रा सुविधा दिये जाने की मांग की गई है। पत्र में ब्रह्मा नन्द डालाकोटी, शिवराज बनौला, दौलत सिंह बगड्वाल के हस्ताक्षर हैं।


Exit mobile version