राज्य आंदोलनकारियों के मसले पर 14 जून को दीनदयाल पार्क में होगा धरना

देहरादून(आरएनएस)।  उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ने शनिवार को शहीद स्मारक पर बैठक का आयोजन कर राज्य आंदोलनकारियों के मसलों पर 14 जून को दीनदयाल पार्क में धरना देने का ऐलान किया है। प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी ने घॊषणा करते हुये कहा कि पहले चरण में धरना देने पर भी राज्य सरकार नहीं जागी तो दूसरे चरण में 30 जून को दिलाराम चौक से मुख्यमन्त्री आवास कूच किया जायेगा। शहीद स्मारक में हुई बैठक में जगमोहन सिंह नेगी ने कहा कि चुनावी दौर के चलते लंबे समय से राज्य आंदोलनकारियों के सारे मामले लम्बित चल रहे हैं। आचार संहिता हटने के बाद बुलाई गई इस बैठक में उन्होंने राज्य आंदोलनकारियों से बड़े संघर्ष की तैयारी को लेकर लामबद्ध होने की अपील की। ऋषिकेश से आए रुकम पोखरियाल, मंच के सलाहकार केशव उनियाल ने कहा कि 10 पूर्व की सरकारों ने कभी भी राज्य आंदोलनकारियों की उपेक्षा नहीं की, साथ ही उन्हें रोजगार व पेंश, 10% क्षैतिज आरक्षण, चिकित्सा, परिवहन की सुविधाएं प्रदान की लेकिन आज वह केवल उपेक्षा का शिकार हैं। पुष्पलता सिलमाणा, सुलोचना भट्ट, शान्ति शर्मा ने कहा कि राज्य आंदोलनकारी चिन्हीकरण के लियॆ सरकार का मुंह ताकने को मजबूर हैं। महीनों से आंदोलनकारियों की पेंशन जारी नहीं हो रही है। प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती ने कहा कि राज्यपाल द्वारा विधयेक पर हस्ताक्षर नहीं करना दुर्भाग्यपूर्ण है। राज्य आंदोलनकारी अब प्रदेश बचाने के लिए सशक्त भू-कानून लागू करने, रोजगार बचाने के लिए आउट सोर्स एजेंसियों का विरोध करेंगी। बैठक में जगमोहन मेहन्दीरत्ता, गम्भीर मेवाड़, पूरण सिंह लिंगवाल, जबर सिंह पावेल, विशम्भर दत्त बौंठियाल, तारा पाण्डे, राधा तिवारी, पुष्पा नेगी, गणेश डंगवाल, सतेन्द्र भण्डारी, बलबीर सिंह नेगी, मोहन खत्री, नवीन राणा, विनोद असवाल, चन्द्र किरण राणा, लोक बहादुर थापा, प्रेम सिंह नेगी, बीर सिंह रावत, सतेन्द्र नौगांई, प्रभात डण्डरियाल, राकेश नौटियाल, राजेश्वरी नेगी, सुशील विरमानी, रघुवीर सिंह तोमर, विजय पाहवा, विमला रावत, माया खत्री, मुन्नी राणा, सावित्री नेगी मौजूद रहे।


Exit mobile version