राज्य आंदोलनकारी कुकरेती पंचतत्व में विलीन

हरिद्वार(आरएनएस)। उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले गया प्रसाद कुकरेती ने लंबी बीमारी के बाद हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में अंतिम सांस ली। कुकरेती फेफड़ों में संक्रमण की समस्या से ग्रसित कई दिनों से जौलीग्रांट हॉस्पिटल में भर्ती थे, जहां लंबे उपचार के बाद बीते मंगलवार को उनका निधन हो गया। बुधवार को कनखल स्थित श्मशानघाट पर उनके पुत्र अरुण कुकरेती ने उन्हें मुखाग्नि दी। जहां जिला प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार युसूफ अली और क्षेत्रीय पटवारी आशीष ममगाईं ने श्रद्धांजलि अर्पित की। मालूम हो कि गया प्रसाद कुकरेती ने उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन की लड़ाई में दिवंगत जेपी पांडे के साथ अहम भूमिका निभाई थी। श्रद्धांजलि देने वालों में अनुप कुकरेती, सुरेश जोशी, आशीष उपाध्याय, मदन मोहन उपाध्याय, राजेश यादव, जगपाल सिंह रावत, मेहरबान सिंह भंडारी, रमेश शर्मा, दुर्गेश पांडे, और चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति जिलाध्यक्ष सूर्यकांत भट्ट, महामंत्री रामदेव मौर्य, नत्थी लाल जुयाल, राजेश गुप्ता, भीमसेन रावत, आनंद सिंह नेगी, महेश गौड़, आरएस नेगी, आरएस मनराल, दलबीर पोखरियाल, बलबीर सिंह नेगी, धर्मपाल भारती, विनोद डंडरियाल, उमाशंकर वशिष्ठ, विजय भंडारी, रविन्द्र भट्ट आदि शामिल रहे।