राजपुर रोड पर खराब सिटी बस बनी जाम का कारण

देहरादून। राजपुर रोड पर दिलाराम चौक के पास सिटी बस खराब हो गई। बीच सड़क पर सिटी बस खराब होने से मौके पर जाम की स्थिति बन गई। बस दिलराम चौक से करीब 100 मीटर आगे राजपुर की और खराब हुई। ट्रैफिक पुलिस की टो गाड़ी पहुंची और बस को हटवाने के लिए मशक्कत करते रही। इस दौरान मकैनिक भी मौके पर बस को ठीक  करने की कोशिश करता रहा लेकिन बस ठीक नहीं हो सकी। आखिर  लगभग आधा घण्‍टे के बाद पुलिस ने बस को साईड किया तो जाम खुल सका। इस दौरान लोगों को  भारी परेशानी  का  सामाना करना पड़ा।


Exit mobile version