राजपुर रोड पर दिल्ली नंबर की कार से तीस लाख रुपये पकड़े

देहरादून(आरएनएस)।  लोकसभा चुनाव से पहले बड़ी रकम की आवाजाही पर पुलिस ने निगरानी शुरू कर दी है। पुलिस ने राजपुर रोड पर आनंदम स्वीट शॉप के पास से दिल्ली नंबर की एक कार से तीस लाख रुपये नगदी जब्त की है। इस दौरान कार में पांच लोग सवार थे। उनसे पूछताछ की जा रही है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि गोपनीय सूचना पर डालनवाला थाना पुलिस ने कार्रवाई की। सूचना के तहत कार का नंबर बताया गया था, उसे राजपुर रोड पर पकड़ा गया। इस दौरान कार में दो बैग में तीस लाख रुपये मिले। इस दौरान कार में अमर निवासी ओल्ड राजपुर रोड देहरादून, अश्विनी कोहली निवासी जनकपार्क हरिनगर दिल्ली, अम्बरीश गोयल निवासी ओल्ड राजपुर देहरादून, पीयूष कोहली निवासी हरिनगर नई दिल्ली और तान्या कोहली पत्नी अश्विनी कोहली निवासी जनकपार्क हरिनगर नई दिल्ली सवार थे। कार सवार लोग नगदी को लेकर संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इसलिए नगदी पुलिस ने जब्त की। सूचना आयकर विभाग को दी गई। आयकर विभाग की टीम ने मामले में जांच शुरू कर दी है।