राजकीय महाविद्यालय गुरुड़ाबाज में कैरियर काउंसिलिंग कार्यक्रम का आयोजन

अल्मोड़ा। राजकीय महाविद्यालय गुरुड़ाबाज में अजीम प्रेमजी फाउंटेशन के तत्वावधान में कैरियर काउंसिलिंग प्रकोष्ठ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भविष्य की शिक्षा एवं रोजगार के अवसर पर अजीम प्रेमजी फाउंटेशन द्वारा छात्र-छात्राओं को शिक्षा की टिप्स देकर उनका ज्ञानवर्धन के साथ-साथ अभ्यास प्रश्नावली का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ राजीव कुमार ने नई शिक्षा नीति के तहत विद्यार्थियों को चरणबद्ध तरीके से शिक्षा ग्रहण करने की जानकारी दी। जबकि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर आर के सिंह द्वारा कार्यशाला को संबोधित करते हुए कैरियर काउंसिलिंग की विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में ललित पांडे, गोकुल फुलेरा, कुमारी निधि राणा द्वारा छात्र-छात्राओं को सरल एवं स्पष्ट शब्दों में जानकारी बता कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम में डॉक्टर मनोज कुमार भोज, डॉक्टर मंजू चंद्रा, डॉक्टर दीपाली कनवाल, देवेंद्र कुमार, हिमांशु पंत, सोनजीत, नंदन सिंह, प्रताप सिंह, कुंवर सिंह व महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य आर के सिंह व संचालन डॉक्टर राजीव कुमार द्वारा किया गया।


Exit mobile version