
अल्मोड़ा। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सारकोट में आयोजित कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम में डायट प्रवक्ता और बाल सखा प्रकोष्ठ की जनपद प्रभारी डॉक्टर दीपा जलाल ने छात्राओं को आत्म-पहचान का महत्व समझाया। उन्होंने कहा कि अपने भीतर की शक्ति और कमजोरी को पहचानना भविष्य की योजनाएं बनाने में मदद करता है। छात्राओं से आत्मस्वीकारोक्ति पर भी चर्चा की गई और बताया गया कि कमजोरियों को स्वीकार कर उन पर काम करना और अपनी क्षमताओं को पहचानकर आगे बढ़ना सफलता की दिशा तय करता है। डॉक्टर दीपा जलाल ने कहा कि बालिकाओं के लिए आत्मनिर्भरता बेहद जरूरी है, क्योंकि इससे आत्मविश्वास बढ़ता है और निर्णय लेने की क्षमता मजबूत होती है। उन्होंने छात्राओं को ‘माई कैरियर एडवाइजर’ ऐप के बारे में भी जानकारी दी। बताया गया कि यह ऐप शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा एनसीईआरटी के सहयोग से विकसित किया गया है, जो उच्च शिक्षा और करियर से जुड़े निर्णय लेने में विद्यार्थियों के लिए उपयोगी साबित हो सकता है। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्य नाज़ा ताज ने छात्राओं को बोर्ड परीक्षा की तैयारी को लेकर मार्गदर्शन दिया और पढ़ाई में निरंतरता बनाए रखने पर जोर दिया। कार्यक्रम का संचालन ज्योति पांडे ने किया, जबकि सरिता कुल्याल ने छात्राओं को रचनात्मक कौशल के महत्व से अवगत कराया। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने करियर से जुड़े सवाल पूछे, जिनका उत्तर डॉक्टर दीपा जलाल ने दिया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रियंका जोशी, दीपा, चंद्रकला, डिंपल जोशी सहित अन्य शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।


