राजेंद्र हत्याकांड के चार और आरोपी गिरफ्तार

अल्मोड़ा। भैसियाछाना के सुपई गांव में राजेंद्र हत्याकांड के चार और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में चार आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं। जबकि तीन आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। गौरतलब है कि बीते माह 20 जुलाई को सुपई गांव में मृतक राजेंद्र सिंह पुत्र स्व. नैन सिंह पर कांचुला पुल के पास कुछ लोगों ने लांठी-डंडों से पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया था। 20 जुलाई की शाम को ही जिला अस्पताल अल्मोड़ा में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी। मृतक की पत्नी कमला चम्याल ने 22 जुलाई को पटवारी क्षेत्र प्लयू में अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। राजस्व पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की गई। मामला रेगुलर पुलिस को ट्रांसफर होने पर एसएसपी पीएन मीणा ने 27 जुलाई को जांच कोतवाली में तैनात वरिष्ठ उपनिरीक्षक बसंती आर्या को सौंपकर जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिये। जांच में 11 लोगों के घटना में शामिल होने की बात सामने आई। बीते 19 अगस्त को पुलिस ने 3 हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। मामले में अब पुलिस ने चार और आरोपियों विक्रम सिंह डोलिया (38) पुत्र मोहन सिंह डोलिया निवासी, हिमांशु जडौद (24) पुत्र दीवान सिंह जड़ौद,गोविंद सिंह डोलिया (25) पुत्र प्रेम सिंह डोलिया, हरेंद्र उर्फ हरीश सिंह सुपयाल(28) पुत्र गोपाल सिंह सुपयाल निवासी ग्राम सुपई पोस्ट बाड़ेछीना को गिरफ्तार किया। अन्य चार आरोपी अभी भी पुलिस के पकड़ से बाहर हैं। मामले में पुलिस की कार्रवाई चल रही है। पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक बसंती आर्या के अलावा एसआई मनोहर सिंह, कांस्टेबल संदीप सिंह, कांस्टेबल खुशाल राम, कांस्टेबल नारायण रावल, कांस्टेबल मान सिंह आदि शामिल रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version