राजधानी में तूफान…….

देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में शनिवार तड़के अचानक मौसम बदला और तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। हवा के कारण कई इलाकों की बिजली भी गुल हो गई है। सुबह लगभग साढ़े चार बजे जब सूर्य देव के निकलने से रोशनी की पौ फट ही रही थी अचानक आसमान पर काले घने बादल छा गए और 4 बजकर 25 मिनट जबरदस्त आंधी चलने लगी और बूंदाबांदी शुरू हो गयी। कुछ ही देर में तेज हवाओं के साथ ही बारिश भी तेज हो गई। घरों की खिड़कियां खोले लोगों के घरों में तेज हवाओं के कारण बारिश के बौछारें लोगों की खिड़कियों से घरों के अंदर तक जा पहुंची। बारिश और आंधी के कारण राजधानी के कई इलाकों में बिजली गुल हो गयी। राजपुर रोड, प्रेमनगर, मोहकमपुर, समेत कई इलाकों से पेड़ गिरने व कुछ घरों की छतों के उड़ने की भी खबरें आ रही हैं। किसी तरह की जनहानि की अभी सूचना नहीं है। इसी तरह कुमाऊँ व गढ़वाल मंडल के कई शहरों से आंधी ओर तूफान की खबरें आ रही हैं।