
जम्मू ,17 फरवरी (आरएनएस)। जम्मू-कश्मीर के राजोरी के पास आईईडी मिला है जिसके बाद गाडिय़ों की आवाजाही को यहां पर रोक दिया गया है। ये राजोरी के मंजाकोट में पाया गया है। इसके बाद बम डिस्पोजल स्च्ॉड को मौके पर बुला लिया गया है और नैशनल हाइवे पर गाडिय़ों की आवाजाही रोक दी गई है। इससे पहले आंतकियों ने अनंतनाग जिले के बिजबिहारा में आईईडी ब्लास्ट किया था। हालांकि इस ब्लास्ट में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई थी।
जिले के मंजाकोट इलाके में मिली आईईडी को पूंछ हाईवे के किनारे एक प्रेशर कुकर में फिट किया गया था। इस पर पुलिस ने बताया कि बुधवार सुबह जम्मू-पुंछ राजमार्ग के पास स्थित मंजाकोट इलाके के एक नाले में उन्हें संदिग्ध लकड़ी के बक्से के अंदर प्रेशर कुकर और उसमें बंधे तारों के साथ आईईडी मिली। उन्होंने जानकारी दी कि क्षेत्र को सील कर दिया गया है और बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुला लिया गया है।