राजस्व उप निरीक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में सुधार की मांग

विकासनगर। राजस्व उप निरीक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में कुछ सुधार किए जाने की मांग बेरोजगार युवाओं ने की है। मुख्यमंत्री को प्रेषित इस आशय के ज्ञापन में बताया कि समूह ग के अंतर्गत प्रदेश भर में पटवारी और लेखपाल के 513 पदों पर उत्तराखंड चयन आयोग की ओर विज्ञप्ति जारी की गई है। लेकिन समान पद होने के बावजूद भर्ती प्रक्रिया में विसंगतियां हैं। सीएम को ज्ञापन भेजने वाले कमलेश भट्ट, सुल्तान सिंह पंवार, प्रीतम चौहान, संजू आर्य ने बताया कि पटवारी और लेखपाल पदों की भर्ती के लिए आयु सीमा में अंतर है, दोनों ही पदों पर आयु सीमा 35 साल किया जाना चाहिए। इसके साथ मैदानी क्षेत्रों में तैनात होने वाले लेखपालों के लिए शारीरिक मापदंडों में छूट दी जानी चाहिए। जबकि एससी, एसटी वर्ग को पूर्ण आरक्षण के साथ सीटों को बढ़ाए जाने की मांग की गई है।


Exit mobile version