राजस्व पटवारी संघ की कलम बंद हड़ताल रही जारी

चमोली। पर्वतीय पटवारी राजस्व पुलिस संवर्गीय कर्मचारी संघ के बेनर तले चार सूत्रीय मांगों के समर्थन में इससे संबद्ध कर्मचारियों की कलमबंद हडताल आज मंगलवार को भी जारी रही। हड़ताल लम्बी खिचन के कारण जनता को आय प्रमाण, जातिप्रमाण पत्र,सहित राजस्व से संबंधित कार्यो को करने में बाधा आ रही है। बताते चले कि इस संवर्ग के सभी कर्मी गत 23 दिसंबर से उच्चीकृत वेतन मान का लाभ एक जनवरी 2006 से देने,समान कार्य के लिए समान वेतन एवं संसाधन मुहैया करने सहित चार सूत्रीय मांग को लेकर अनिश्चित कालीन कलमबंद हड़ताल पर हैं। मंगलवार को तहसील में धरना देने वालों में राजस्व निरीक्षक एसडी सिमल्टी, राजस्व उप निरीक्षक दुर्गा प्रसाद कपरवान, आशुतोष रावत, मनोज कार्की, संदीप बिष्ट, हितेश डिमरी, राजस्व सेवक सूरज प्रकाश एवं मो. इरफान रहे।