राजस्व की कम वसूली पर एसडीएम सतपुली का वेतन रोका

पौड़ी(आरएनएस)। डीएम ने राजस्व विभाग की मासिक स्टाफ समीक्षा बैठक में राजस्व की कम वसूली पर एसडीएम सतपुली का वेतन रोकने व अन्य एसडीएम को चेतावनी देते हुए राजस्व वसूली की प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। बैठक में अद्यतन आंकड़े व डीएम सामने रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं करने पर सब-रजिस्ट्रार का स्पष्टीकरण तलब किया गया। बुधवार को डीएम सभागार में आयोजित बैठक में डीएम डा. आशीष चौहान ने लंबित राजस्वों वादों को कोर्ट के माध्यम से समय पर निस्तारण करने, पिछले 3 से 5 सालों से लंबित वादों का 7 दिन में निस्तारण करने के निर्देश दिए। डीएम ने सभी एसडीएम को बारातघरों की बुकिंग ऑनलाइन करवाने, सिंगल यूज प्लास्टिक उन्मूलन करने के लिए नियमित छापेमारी करने और सड़क सुरक्षा के मानकों के उल्लघंन पर चालानी कार्यवाही बढ़ाने के निर्देश दिए। धुमाकोट क्षेत्र में चैकिंग अभियान की संख्या कम होने पर डीएम ने तहसीलदार को चेतावनी देते हुए कहा कि नियमित रूप से वाहनों की चैकिंग की जाए। डीएम ने सभी नगर निकायों के अफसरो को स्लाटर हाउस की रिपोर्ट एक सप्ताह में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। डीएम ने साफ कहा कि कोई भी पटल सहायक अपने स्तर पर कोई भी मामला लंबित न रखें। बैठक में एडीएम, एसडीएम अनामिका, नगर आयुक्त कोटद्वार वैभव गुप्ता आदि शामिल रहे।


Exit mobile version