राजस्व कर्मचारी-अधिवक्ता के बीच विवाद से हंगामा

रुड़की। तहसील रुड़की में एक राजस्व कर्मचारी और एक अधिवक्ता के बीच हुए विवाद के बाद हंगामा हो गया। शाम तक तहसील में गहमागमी चलती रही। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दोनों पक्षों से वार्ता कर रहे हैं। मंगलवार को सुबह दस बजे अधिवक्ताओं के साथ भी बैठक होगी। सप्ताह का पहला कामकाजी दिन होने के कारण सोमवार को तहसील में भीड़ अधिक थी। करीब साढ़े ग्यारह बजे के आसपास एक अधिवक्ता एक राजस्व कर्मचारी के पटल पर पहुंचे। एक जमीन की पत्रावली से संबंधित मामले में जानकारी ली। कर्मचारी का कहना है कि उन्होंने फाइल स्वीकृति के लिए नायब तहसीलदार को देने की बात कही। आरोप है कि अधिवक्ता ने अभद्रता कर आज ही पत्रावली नहीं मिलने पर देख लेने की धमकी दी। तहसील में दिन भर हंगामे और गहमागहमी की स्थिति बनी रही। सूचना पर सिविल लाइंस कोतवाली से भी पुलिस बल पहुंच गया। राजस्व कर्मचारी ने जेएम को लिखित में शिकायत की। कर्मचारी मामले में कानूनी कार्रवाई की मांग पर अड़ गए। अधिवक्ताओं की भी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से बात हुई।


Exit mobile version