आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोपी पति गिरफ्तार

रुड़की। पुलिस ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने व आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी पति को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया है। 17 जुलाई को नन्हेड़ा अनंतपुर गांव में मायके आई विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया था। साथ ही महिला के पिता राकेश कुमार निवासी नन्हेड़ा अनंतपुर की तहरीर के आधार पर ससुराल पक्ष के पति समेत सास, जेठ व ननद के खिलाफ दहेज की बार बार मांग करने, आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी थी । गुरुवार रात भगवानपुर पुलिस ने महिला के पति अंकुर उर्फ धीरेंद्र निवासी शेखपुरा रामपुर मनिहारान जनपद सहारनपुर को कस्बा भगवानपुर के बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर दिया गया। जहां उसे जेल भेज दिया गया है। साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।


Exit mobile version