राजस्थान के पर्यटक को डूबने से बचाया

ऋषिकेश। लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र में नहाते समय गंगा में डूब रहे राजस्थान के एक पर्यटक को बोट संचालकों ने बचा लिया। जान सलामती पर परिजनों ने रेस्क्यू टीम के जज्बे की सराहना की। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को राजस्थान से एक परिवार घूमने लक्ष्मणझूला क्षेत्र में आया हुआ था। भ्रमण के दौरान सभी लोग किरमोला घाट पहुंचे। गर्मी का अहसास होने पर परिवार 13 वर्षीय जयेश शर्मा पुत्र संजय शर्मा निवासी मेंह रोड, जिला अलवर, राजस्थान नहाने के लिए गंगा में उतर गया। वह तैरते हुए गंगा में कुछ आगे बढ़ा तभी पानी के तेज बहाव में आकर बहने लगा। उसे संकट में देख परिवार के सदस्यों ने शोर मचाना शुरू किया। शोर सुनकर बोट संचालक अर्पित कुकरेजा हरकत में आए। गंगा में एक किशोर को डूबते देख उन्होंने रेस्क्यू के लिए स्पीड मोटर बोट के साथ बोट कैप्टन संजय कश्यप, विशंभर निषाद, अरविंद सजवाण, राजीव आर्य, अनिल बंसल, प्रिंस चावला ,सौरव नेगी, संजय शर्मा को भेजा। रेस्क्यू टीम ने करीब 200 मीटर आगे बह चुके किशोर को काफी मशक्कत के बाद पानी से सुरक्षित बाहर निकाला।