देहरादून(आरएनएस)। रायपुर रोड पर ओएफडी एस्टेट के पास नाले में बहे दोनों शव पुलिस ने बरामद कर लिए। गुरुवार को पंचनामा भरने के बाद दोनों शवों को परिजनों को सुपुर्द कर दिया। रायपुर रोड पर ओएफडी और ठेके बीच बरसाती नाले का पानी सड़क पर अचानक तेज गति में आया। इस दौरान यहां एक पैदल और एक स्कूटर सवार व्यक्ति गुजर रहे थे। दोनों तेज बहाव में बह गए। घटना के कई घंटे पुलिस ने दोनों बहे व्यक्ति के शव बरामद किए। मृतकों की शिनाख्त सेना से रिटायर ऑनरेरी कैप्टन अर्जुन सिंह राणा उम्र 52 वर्ष निवासी तुनवाला रायपुर और सुंदर सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी हरचावाला, तपोवन के रूप में हुई। अर्जुन सिंह सेना से रिटायर होने के डील में सिक्योरिटी विंग में नौकरी कर रहे थे। इनका एक बेटा और एक बेटी है। वहीं सुंदर सिंह की भी एक बेटी और एक बेटा है। दोनों को खोने पर गुरुवार को इनके परिजन गमगीन थे।