रायपुर के जंगल से जला हुआ शव बरामद

देहरादून। रायपुर के जंगल से पुलिस को एक जला हुआ शव मिला है। बरामद शव की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस शव की शिनाख्त के प्रयास कर रही है।
शुक्रवार कि सुबह लगभग 9:30 बजे रायपुर थाना के एसओ अमरजीत सिंह को सूचना मिली कि सुंदरवाला गांव के पास जंगल में एक जला हुआ शव देखा गया है। सूचना पर मौके पर पहुंची रायपुर थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और उसकी शिनाख्त कराने के प्रयास किए लेकिन शव के अधिक जल जाने के कारण उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। आपको बता दें कि रायपुर के जंगल में पिछले कई दिनों से आग लगी हुई है। आसपास के लोगों का कहना है कि जंगल में महिलाएं और पुरुष चारा लेने के लिए आते रहते हैं। लेकिन शव महिला का है या पुरुष का इसका अभी पता नहीं चल पाया है। एसओ अमरजीत सिंह का कहना है कि आसपास के थानों में सूचना भेज दी गई है यदि कोई मिसिंग है तो उसके बारे में भी जांच पड़ताल कर शव की शिनाख्त कराने के प्रयास जल्द से जल्द कराए जाएंगे।

error: Share this page as it is...!!!!