रेलवेकर्मी से मोबाइल फोन, पर्स लूटा

हरिद्वार(आरएनएस)। रेलवे कर्मचारी की पिटाई कर नगदी-दो मोबाइल फोन छीन लिए गए। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर शहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। शहर कोतवाली पुलिस को दी गई शिकायत में अनंत गुवाला निवासी अधिकारी विश्राम गृह बताया कि वह रेलवे में संविदा पर तैनात है। आरोप है कि 22 मार्च को वाल्व खोलने के लिए जा रहा था। निर्मला छावनी के पास आरपीएफ बैरक के पास तीन युवकों ने उसे रोक लिया। युवकों ने उसके साथ मारपीट कर मोबाइल फोन और पर्स झपट लिया। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक करने पर आरोपियों की पहचान हुई है। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि आरोपी निखिल सौदाई और रमन निवासी निर्मला छावनी के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।